Wednesday, 27 February 2019
Monday, 25 February 2019
पीसीएस 2016 में चयनित नितिन कुमार जी को शिक्षक समाज ने किया सम्मानित।

नितिन कुमार की प्रारंभिक शिक्षा जनपद बुलन्दशहर के पैतृक गाँव मखैना के सरस्वती शिशु मंदिर एवं अनूपशहर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल से हुई । इसके पश्चात इन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से स्नातक तथा परास्नातक की डिग्री भूगोल विषय के साथ उत्तीर्ण की। नितिन कुमार वर्तमान में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के भूगोल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं ।नितिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से भूगोल विषय के शोधार्थी भी हैं ।
नितिन के पिताजी नरेन्द्र कुमार "प्रेमी" साधारण कृषक है। वर्ष 2016 की पीसीएस परीक्षा में नायब तहसीलदार के पद पर चयनित होने पर उनका आज सम्मान समारोह किया गया । सभी ने समन्वित खुशी का इजहार किया।
इस मौके पर अवंतीबाई जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक जेपी सिंह प्रधानाचार्य कमलेश कुमारी, मानेन्द्र कुमार, संरक्षक महेश चन्द्र राजपूत, योगेश सारस्वत, रचना राजपूत, प्रमिलाआर्य, रवींद्र कुमार कश्यप,शिवेंद्र कुमार हर्षवर्धन राजपूत, जान्व्ही आदि उपस्थित थे।
Friday, 22 February 2019
22 फरवरी : 69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट। Big Breaking News for 69000 Shikshak Bharti
Gopal Singh
06:09
Basic Shiksha News, Court Updates
No comments
69000 शिक्षक भर्ती में अवैध पासिंग मार्क(90 एंड 97 मार्क्स) के खिलाफ विगत कई दिनों की सुनवाई का आज अंत हो गया।
लखनऊ खण्डपीठ ने सभी पक्षकारों की बात सुनते हुए जजमेंट रिज़र्व कर लिया। जजमेंट डिलीवर होने में अभी कुछ दिन का समय लगेगा।
*सिर्फ रिज़वान टीम की तरफ से ही रिटीन सबमिशन दाखिल हुआ अन्य किसी भी पार्टी पक्ष एवम विपक्ष का कोई रिटीन सबमिशन दाखिल नही हुआ।।*
अब तक हुई बहस,साक्ष्यों,और हमारे रिटीन सबमिशन को देखते हुए ऐसा विश्वास है कि हम जीतेंगे। बाकी कोर्ट का व्यू क्या होगा ये तो जजमेंट आने पर स्पष्ट होगा।।
®टीम रिज़वान अंसारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)
(रजि0)
साथ में
COURT NO. 23, TIME 3:00 PM
✔️टीम कोर्ट रूम में मौजूद, केस शुरू होने पर अपडेट दी जायेगी
✔️केस शुरू.
✔️ कोर्ट रूम में पक्ष व विपक्ष के अधिवक्ता मौजूद
✔️केस शुरू एलपी मिश्रा अपना पक्ष रखते हुए
✔️Dr. L p मिश्रा जी b.ed के खिलाफ बहस कर रहे हैं
✔️सुनवाई जारी है पिछले तर्को को दोहरा रहे हैं विपक्षी वकील
✔️ब्रिज कोर्स पर साध रहे निशाना और सरकारी कागजों के शब्दों में ऊंच नीच का दिया जा रहा हवाला :- L.P MISHRA
✔️एल पी मिश्रा जी बी एड के खिलाफ ,बोलते हुए,और एन सी टी ई ने इनके लिये क्या रेगुलेशन बनाये है इन्ही बातों पर बहस करते हुए
✔️Ncte hi kahti hai,ki bed ko brij corse karne ke baad hi teacher ke pd pe selection karo.
✔️lp मिश्रा:- B Ed को इस भर्ती में कोई जगह ही नही है!
जज साहब भी ,सहमत, कह रहे बात तो सही है, इनके लिए तो अलग से एग्जाम होना।
✔️Dr. L p जी कह रहे हैं कि Ncte कहता है कि बिज कोर्स की आवश्यकता नहीं और राज्य सरकार कह रही है बिज कोर्स की आवश्यकता है
लखनऊ खण्डपीठ ने सभी पक्षकारों की बात सुनते हुए जजमेंट रिज़र्व कर लिया। जजमेंट डिलीवर होने में अभी कुछ दिन का समय लगेगा।
*सिर्फ रिज़वान टीम की तरफ से ही रिटीन सबमिशन दाखिल हुआ अन्य किसी भी पार्टी पक्ष एवम विपक्ष का कोई रिटीन सबमिशन दाखिल नही हुआ।।*
अब तक हुई बहस,साक्ष्यों,और हमारे रिटीन सबमिशन को देखते हुए ऐसा विश्वास है कि हम जीतेंगे। बाकी कोर्ट का व्यू क्या होगा ये तो जजमेंट आने पर स्पष्ट होगा।।
®टीम रिज़वान अंसारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)
(रजि0)
साथ में
COURT NO. 23, TIME 3:00 PM
✔️टीम कोर्ट रूम में मौजूद, केस शुरू होने पर अपडेट दी जायेगी
✔️केस शुरू.
✔️ कोर्ट रूम में पक्ष व विपक्ष के अधिवक्ता मौजूद
✔️केस शुरू एलपी मिश्रा अपना पक्ष रखते हुए
✔️Dr. L p मिश्रा जी b.ed के खिलाफ बहस कर रहे हैं
✔️सुनवाई जारी है पिछले तर्को को दोहरा रहे हैं विपक्षी वकील
✔️ब्रिज कोर्स पर साध रहे निशाना और सरकारी कागजों के शब्दों में ऊंच नीच का दिया जा रहा हवाला :- L.P MISHRA
✔️एल पी मिश्रा जी बी एड के खिलाफ ,बोलते हुए,और एन सी टी ई ने इनके लिये क्या रेगुलेशन बनाये है इन्ही बातों पर बहस करते हुए
✔️Ncte hi kahti hai,ki bed ko brij corse karne ke baad hi teacher ke pd pe selection karo.
✔️lp मिश्रा:- B Ed को इस भर्ती में कोई जगह ही नही है!
जज साहब भी ,सहमत, कह रहे बात तो सही है, इनके लिए तो अलग से एग्जाम होना।
✔️Dr. L p जी कह रहे हैं कि Ncte कहता है कि बिज कोर्स की आवश्यकता नहीं और राज्य सरकार कह रही है बिज कोर्स की आवश्यकता है
Thursday, 21 February 2019
21 फरवरी : 69000 शिक्षक भर्ती लखनऊ केस की लेटेस्ट अपडेट। देखें यहां ।।
Gopal Singh
02:53
Basic Shiksha News, Court Updates
No comments
69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मार्क्स को लेकर लखनऊ बेंच में चल रहे रिजवान अंसारी के केस की अपडेट आपको इस वेबसाइट पर मिलती रहेगी। आज की लेटेस्ट अपडेट के लिए इस पेज को थोड़ी देर बाद रिफ्रेश करके आप फिर देख सकते हैं
समय# 4:00 बजे तक
समय -- 5:00 बजे
अनिल तिवारी ने बहस पूरी की,डा एल पी मिश्रा की बहस
डॉ मिश्रा ने कहा आज सब क्लियर हो और सुनवाई ख़त्म हो तिवारी जी द्वारा कही हुई बातों का तथ्यात्मक जवाब कोर्ट में प्रस्तुत करते हुए मिश्र जी
60-65तो सबके लिए है लेकिन आपको कैसे पता कि आप बाहर हो जाएंगे इसके लगने से जबकि आपको भारांक भी मिल रहा है जज साहब ने पूछा(एल पी मिश्रा)वादी पक्ष के अधिवक्ता से।।हवाई उड़ गई चेहरे की
विस्तार से
----------
साथियों आज अपना केस ३.२२मिनट पर टेक अप हुआ सबसे पहले अनिल तिवारी बीएड का पक्ष रखना प्रारम्भ किये उन्होने फिर क्वालिटी और मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क का राग अलाप कर कोर्ट को गुमराह करने का भरसक प्रयास किया उन्होने शिक्षामित्रो को यह कहकर बदनाम करने की कोशिश की जितने साल तक प्राथमिक शिक्षा मे कार्यरत रहेंगे उतने साल ६से १४साल के बच्चो का भविष्य अंधकार मय होगा और यह भी कहा कि इनको सुप्रीम कोर्ट उम्र मे भी छूट दे रही है और भारांक भी दे रही है इसके बाद ३.५०पर हम सब का पक्ष रखने के लिए अद्वितीय विजयी योद्घा डा एल पी मिश्रा जी ने कमान संभाली उन्होने अनिल तिवारी की बातो का खंडन करते हुये सुप्रीम कोर्ट ने जो कल विहार राज्य से सम्बन्धित आर्डर पर बहस प्रारम्भ किये जिसपर जज साहब पूर्णतयासंतुष्ट दिखे जिस आर्डर मे आयोजित परीक्षा के बाद पासिंग मार्क नही लगाया जा सकता है बल्कि पद के सापेक्ष १०गुनाअभ्यर्थी बुलाये जा सकते है जिसको जज साहब नोट करते रहे इसके बाद में क्वालिटी पर बहस असम राज्य के सुप्रीम कोर्ट आर्डर से किया उन्होने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुये यह कहा कि पहले अध्यापक की योग्यता हाईस्कूल इण्टर बीए बीटीसी होती थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश मे परीक्षा न होने पर भीशिक्षामित्र को भर्ती से बाहर करने के लिए परीक्षा थोपी गयी है इनकी बहस चल ही रही थी कि जज साहब ने पूछा की अभी कितनी देर आप बोलेंगे जिसपर डाक्टर साहब ने कहा कि विपक्ष के सभी आरोपो का जबाब हमे देना है जितना भी समय लगे जिसपर जज साहब ने ४.३२मिनट पर २२/२/१९ की डेट समय ३बजे से लगा दी ।
साथियों हम कदापि नही चाहते है कि रोज रोज तारीख लगे क्यो कि तारीख बढ़वाकर हम इस क्षेत्र मे व्यापार करने नही आये है हम तो सिर्फ पासिंग मार्क प्रभावित साथियों के पीड़ित मन को शांति प्रदान करके विजय श्री दिलाने उतरे है हम उतरे नही लेकिन ईश्वर की कृपा से शायद उतारे गये है कंही ईश्वर हमारी परीक्षा तो नही ले रहा है कि जब तक हम गुरु की गुरुदक्षिणा नही अदा कर देते तब तक वह गुरुकुल रुपी हाइकोर्ट लखनऊ से मुक्ति नही प्रदान करेगा इसलिए यदि आप सभी के मन मे ऐसे भाव जगे तो एक प्रयास उस न्यायिक गुरु की गुरुदक्षिणा चुकाने का प्रयास अवश्य करना ।
आपका अपना छोटा भाई
राम शरण मौर्य
बलराम बाजपेयी
गिरीश जायसवाल
शैलेन्द्र पाठक
डीपी शुक्ला
नागेन्द्र मिश्रा
हेम राज
Wednesday, 20 February 2019
अब शिक्षामित्रों को करनी होगी एक और अतिरिक्त ड्यूटी । पढ़ें पूरी खबर।
Gopal Singh
23:36
Basic Shiksha News, District Order
No comments
लघु एवं सीमांत कृषकों के के खातों के सत्यापन में शिक्षामित्रों की ड्यूटी लगने के संबंध में।
जिला कानपुर देहात में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार शिक्षामित्रों को लेखपालों की सहायता करनी होगी। जिले में लघु एवं सीमांत कृषकों के खातों का सत्यापन का कार्य लेखपालों के द्वारा किया जा रहा है ।परंतु अभी तक यह कार्य पूर्ण होने के कारण अब इस कार्य में शिक्षामित्रों को उनके ग्राम/ग्राम पंचायत आदि में सहायता लेते हुए इस कार्य को तेजी से करने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दे दिया है।
शिक्षामित्रों को निर्देशित करें कि आपके ग्राम/ ग्राम पंचायत में लेखपाल द्वारा किए जा रहे लघु एवं सीमांत कृषकों के खाता सत्यापन का कार्य उनके सहयोग के द्वारा जल्द पूर्ण किया जाए।
69000 शिक्षक भर्ती केस अपडेट - 20 फरवरी 2019
Gopal Singh
02:37
Court Updates, Shikshak Bharti Pariksha
No comments
*रिज़वान अंसारी* 🖋
सरकार ने अभी तक जिन सवालों के जवाब नही दिए हैं उन पर उपेंद्र मिश्रा जी की शानदार बहस.......
सरकार के पास जवाब है ही नही इसलिए कोर्ट के बार बार मांगने पर भी जवाब नही दिया....
आर्टिकल 14 a का उलंघन करके भर्ती नही की जा सकती क्योंकि यह संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ होगा......
पिछली भर्ती में अध्यापक बने शिक्षामित्र व इस भर्ती के शिक्षामित्र समान है
उनसे अधिक पासिंग मार्क नही किया जा सकता है
पिछली भर्ती में एक शब्द में जवाब लिखना था तो इस बार विकल्प चुनना था पिछली बार 3 घंटे का समय था इस 30 मिनट का समय कम कर दिया गया ।
उपेंद्र मिश्रा जी की धुआंधार बहस के आगे सभी मौन
कोर्ट में केवल उपेंद्र जी की आवाज़ गूंज रही है
सरकार ने आज तक यह नही बताया कि 24 घंटे में क्या हो गया जो पासिंग मार्क लगाया
सरकार मौन धारण करके सुन रही है अब उनको बोलने का कोई मौका नही मिलेगा
हमारी बहस के बाद ऑर्डर रिजर्व हो जाएगा।
सरकार ने अभी तक जिन सवालों के जवाब नही दिए हैं उन पर उपेंद्र मिश्रा जी की शानदार बहस.......
सरकार के पास जवाब है ही नही इसलिए कोर्ट के बार बार मांगने पर भी जवाब नही दिया....
आर्टिकल 14 a का उलंघन करके भर्ती नही की जा सकती क्योंकि यह संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ होगा......
पिछली भर्ती में अध्यापक बने शिक्षामित्र व इस भर्ती के शिक्षामित्र समान है
उनसे अधिक पासिंग मार्क नही किया जा सकता है
पिछली भर्ती में एक शब्द में जवाब लिखना था तो इस बार विकल्प चुनना था पिछली बार 3 घंटे का समय था इस 30 मिनट का समय कम कर दिया गया ।
उपेंद्र मिश्रा जी की धुआंधार बहस के आगे सभी मौन
कोर्ट में केवल उपेंद्र जी की आवाज़ गूंज रही है
सरकार ने आज तक यह नही बताया कि 24 घंटे में क्या हो गया जो पासिंग मार्क लगाया
सरकार मौन धारण करके सुन रही है अब उनको बोलने का कोई मौका नही मिलेगा
हमारी बहस के बाद ऑर्डर रिजर्व हो जाएगा।
Monday, 18 February 2019
69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट : 18 फरवरी 2019 Shikshak Bharti Court Update
Gopal Singh
20:28
Basic Shiksha News, Court Updates, Shikshak Bharti Pariksha
No comments
आज की बहस अत्यंत ज्वलंत और गम्भीर थी। सरकार के सीनियर कॉउंसिल प्रशांत चंद्रा और टीम के सीनियर कॉउंसिल श्री उपेंद्र मिश्रा में कई मुद्दों पर कई बार बड़ी तीखी तल्ख बहस हुई।

आज कोर्ट में उस 30 जनवरी 19 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के कार्यवृत्त की भी चर्चा हुई जिसमें लिखा गया था कि *सीतापुर का एक शिक्षामित्र अक्सर न्यायालय में मुकदमे करके पैरवी करने के लिए बाहर रहता है।*
इस पत्र को कोर्ट ने संज्ञान में लेकर तुरंत कहा कि *सरकार किसी को भी न्यायालय आने से नही रोक सकती।ये संवैधानिक दायरे के बाहर है।*
खैर आज बहुत सी भिड़ंत वाली बातें हुईं। ज्यादा लिख पाना सम्भव नही है। *टीम आपको पूर्णतया आश्वस्त करती है कि अंततः जीतेंगे हम ही।*

प्रशासन की सोशल मीडिया की हर गतिविधि पर पैनी नजर है। स्थितियां प्रतिकूल है इसलिए ऐसे माहौल में आडियो आदि जारी नही किया जा सकता। कुछ समय के लिए थोड़ा शांत रहकर ही लड़ाई को अंजाम देना ही श्रेयष्कर होगा।
टीम फिर से वही बात कहेगी,कोर्ट पूरी तरह से इस अवैध पासिंग मार्क को रद्द करने के लिए तैयार है। कोई कुछ भी कर ले अंत मे परिणाम हमारे ही पक्ष में आएगा। क्योंकि...
*69 हजार शिक्षक भर्ती : कोर्ट को फाइल में छेड़छाड़ का शक, सरकार से मांगा जवाब*
*जब क्वालिफाइंग मार्क्स तय किये जाने से सम्बंधित मूल फाइल न्यायालय के समक्ष पेश की गई तो न्यायालय ने पाया कि फाइल के एक पन्ने को दूसरे पन्ने के ऊपर चिपका दिया गया है।
सहायक शिक्षक के 69 हजार पदों पर भर्ती मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चल रही सुनवाई के दौरान सोमवार को जब क्वालिफाइंग मार्क्स तय किये जाने से सम्बंधित मूल फाइल न्यायालय के समक्ष पेश की गई तो न्यायालय ने पाया कि फाइल के एक पन्ने को दूसरे पन्ने के ऊपर चिपका दिया गया है। न्यायालय ने पाया कि चिपके हुए नीचे के पन्ने पर कुछ नोटिंग है हालांकि वह पढने में नहीं आ रही। न्यायालय के पूछने पर राज्य सरकार की ओर से पेश अधिवक्ताओं ने किसी प्रकार की छेड़छाड़ से इंकार किया। इस पर न्यायालय ने सरकार को एक मौका देते हुए कहा कि अगली सुनवाई पर इसका स्पष्टीकरण दिया जाए और उसी दिन न्यायालय उक्त फाइल के सम्बंध में फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मद ले सकती है। मामले की अग्रिम सुनवाई 20 फरवरी को होगी।
यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल सदस्यीय पीठ ने मोहम्मद रिजवान आदि की ओर से दाखिल कई याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए पारित किया। उल्लेखनीय है कि सहायक शिक्षक के 69 हजार पदों पर भर्ती के लिए 6 जनवरी को लिखित परीक्षा हुई थी व परीक्षा के बाद 7 जनवरी को क्वालिफाइंग मार्क्स 60 व 65 प्रतिशत करने का शासनादेश जारी किया गया था। वर्तमान याचिकाओं में 7 जनवरी के इसी शासनादेश को चुनौती दी गई है।
यूपी 69000 शिक्षक भर्ती:याची पक्ष ने किया क्वालिफाइंग मार्क्स का विरोध
दरअसल कुछ याचियों की ओर से दलील दी गई थी कि 7 जनवरी का शासनादेश आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किये बगैर ही जारी कर दिया गया है। इस पर न्यायालय ने सरकार को क्वालिफाइंग मार्क्स का निर्णय लिये जाने सम्बंधी मूल फाइल पेश करने को कहा था ताकि न्यायालय जान सके कि उक्त निर्णय किस प्रकार लिया गया। न्यायालय के इसी आदेश के अनुपालन में सरकार की ओर से मूल फाइल पेश की गई जिसका अवलोकन करने पर न्यायालय ने पाया की पृष्ठ संख्या 42 के ऊपर पृष्ठ संख्या 43 चिपका दिया गया है। न्यायालय ने पाया कि पृष्ठ संख्या 42 पर कुछ नोटिंग है हालांकि ऊपर पृष्ठ संख्या 43 के चिपके होने के कारण वह पढने में नहीं आ पा रही थी। इस पर न्यायालय ने कहा कि कोर्ट की यह जानने में उत्सुकता है कि पृष्ठ संख्या 42 क्या है व उस पर क्या लिखा है और यह भी कि ऐसा क्यों किया गया।
68500 शिक्षक भर्ती के पुनर्मूल्यांकन में फेल अभ्यर्थी हुए नाराज। कोर्ट जाने की करेंगें तैयारी।
सरकार द्वारा कराई गई 68500 शिक्षक भर्ती में विवादों का मामला अभी तक थम नहीं रहा है। पहले कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच लगाने के बाद सरकार ने इस मामले में तेजी करते हुए अभ्यर्थियों से पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन निशुल्क लिए थे। जिसके बाद लगभग 30852 अभ्यर्थियों ने अपनी कॉपियों को चेक कराने के लिए आवेदन दिया था। करीब 2 महीने बाद पुनर्मूल्यांकन का परिणाम वेबसाइट पर कल 18 फरवरी को जारी कर दिया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि इन 30852 में से 4688 नए युवक पास हो गए हैं जो पहले परीक्षा परिणाम में फेल थे।
इस पुनर्मूल्यांकन में उन्होंने आवेदन किया था जिनको यह आशंका थी कि उनको फेल कर दिया गया है या उनको इतने अंक नहीं मिले हैं जितना उनको अंक प्राप्त करने की उम्मीद थी। लेकिन अब पुनर्मूल्यांकन का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद भी जब वो पास नहीं हुए हैं तो उनका अभी यहीं दावा है कि सरकार ने पुनर्मूल्यांकन में भी सही तरीके से कॉपी जांच नहीं की है। इसलिए वे अब कोर्ट जाएंगे और अपनी कॉपियों को पुनः चेक करवाएंगे। अभी भी चैन से नहीं बैठेंगे। उन्हें लगता है कि सरकार ने अभी तक जालसाजी की है और वे उत्तीर्ण होते भी उन्हें पास नहीं क्या है
Sunday, 17 February 2019
68500 शिक्षक भर्ती के पुनर्मूल्यांकन में 4688 अभ्यर्थी हुए पास। इस तारीख को आएगा रिजल्ट।
Gopal Singh
11:14
Basic Shiksha News, Shikshak Bharti Pariksha
No comments
68500 शिक्षक भर्ती के दूसरे रिजल्ट (पुनर्मूल्यांकन) में हर आवेदक के उजागर होंगे अंक।
Gopal Singh
07:54
Basic Shiksha News, Shikshak Bharti Pariksha
No comments
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय अब दूसरा परिणाम जारी करने की तैयारी में है। इसमें सभी अभ्यर्थियों के अंकों को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा, ताकि हर अभ्यर्थी जान सके कि उसके कितने अंक बढ़े या फिर घट गए।
वहीं, जो अभ्यर्थी तय कटऑफ या फिर उससे अधिक अंक हासिल करेंगे, उनकी सूची अलग से बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय भेजी जाएगी, जो उनका जिला आवंटन कराकर नियुक्ति दिलाएगा। ज्ञात हो कि उच्च स्तरीय समिति के 45 अभ्यर्थियों की सूची पहले ही परिषद मुख्यालय को भेजी जा चुकी है, हालांकि उन्हें अब तक नियुक्ति नहीं मिल सकी है।
शिक्षामित्रों को जल्द समायोजित करेगी सरकार : अनिल कुमार यादव
शिक्षामित्रों को जल्द ही आने वाले दिनों में खुशखबरी मिल सकती है। यह कहना है दूरस्थ बीटीसी शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव जी का क्योंकि शिक्षा मित्रों के समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है। शिक्षामित्रों की किस तरीके से उनकी मांगों को पूरा किया जाए इस पर विचार कर रही है। उनको किस तरीके से लाभ मिले यह विचार भी कर रही है। इसको लेकर विगत 8 फरवरी को शासन में एक बैठक हो चुकी है।
उक्त बातें उत्तर प्रदेश बीटीसी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव जी ने मोतीचौक विकासखंड के मथौली में आयोजित एक शिक्षा मित्रों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार विभाग के अधिकारियों से वार्ता के अनुसार प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों के भविष्य को लेकर एक ठोस निर्णय लेने जा रही है। इस में शिक्षामित्रों का खोया मान सम्मान वापस होगा। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के प्रति गंभीर है शिक्षा मित्र अपना धैर्य न खोएं।
Saturday, 9 February 2019
12 फरवरी को शिक्षक महा सम्मेलन में होगीं तीन बड़ी घोषणा। आप सभी आमंत्रित : डॉ0 प्रशांत शर्मा
दिनांक 9 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ शाखा अलीगढ़ के बैनर तले संघ के जिला अध्यक्ष डॉ प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता में होटल महाजन निकट मीनाक्षी टॉकीज रामघाट रोड अलीगढ़ में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉक्टर प्रशांत शर्मा ने कहा कि जनपद अलीगढ़ की ऐतिहासिक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ कृष्णञ्जली सभागार में संगठन द्वारा ऐतिहासिक तृतीय शिक्षक महासम्मेलन एवं 31 मार्च 2019 को परिषदीय विद्यालयों में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 12 फरवरी 2019 को प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक होगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री योगेश त्यागी जी एवं प्रांतीय महामंत्री श्री नरेश कौशिक जी एवं विभिन्न मंडलों के पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में प्रतिभाग को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला अधिकारी महोदय ने जनपद के समस्त शिक्षकों अनुदेशकों शिक्षामित्रों को अवकाश घोषित किया है। कार्यक्रम बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत किया जाएगा।कार्यक्रम में शैक्षिक सत्र 2018-19 में 31 मार्च 2019 को सेवानिवृत्त होने वाले परिषदीय शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
इस ऐतिहासिक शिक्षक महासम्मेलन में सभी संगठनों के पदाधिकारी अपनी एकजुटता दिखाते हुए प्रतिभाग करेंगे। संघ के जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह ने समस्त शिक्षक , शिक्षामित्र, अनुदेशक, प्रेरक एवं परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों से अपील की है कि सभी का अवकाश है। सभी भारी से भारी संख्या में दिनांक 12 फरवरी 2019 को प्रातः 10:00 बजे सभागार राजकीय औद्योगिक अलीगढ़ में उपस्थित हो और कार्यक्रम को ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाएं। उन्होंने आगे बताया है कि सम्मेलन में तीन ऐतिहासिक कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा जो कि प्रदेश के किसी जनपद में आज तक नहीं किए गए हैं। इस अवसर पर प्रशांत सिंह, विश्वनाथ, महेश चंद्र राजपूत, विमल चौहान, अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।
साथ ही बैठक में सहभाग हेतु धीरेंद्र मौर्य जिला मंत्री, नुसरत जहां संगठन मंत्री, राजवीर सिंह ब्लाक मंत्री लोधा, वेदपाल सिंह ब्लाक अध्यक्ष अतरौली, रूम सिंह वर्मा ब्लॉक अतरौली, पूरन चंद्र शर्मा अध्यक्ष इगलास, क्षेत्रपाल सिंह मंत्री इगलास, सुनील कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष इगलास, राजेंद्र शर्मा अध्यक्ष गोंडा, गीता कटिहार महिला जिला उपाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
इन सम्मेलन में मंचासीन अधिकारियों के नाम जाने के लिए दिए गए चित्र में देखें।
Monday, 4 February 2019
5 फरवरी को पुरानी पेंशन बहाली हेतु जन जागरण रैली अलीगढ़ जिले में।
जैसा कि आप सभी को विदित है कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु 6 फरवरी से 12 फरवरी तक प्रांतीय आह्वान पर महा हड़ताल रहेगी जिसके संदर्भ में कल दिनांक 05 फरवरी 2019 को प्रातः 12: 00 बजे से जनजागरण रैली तहसील कोल के पीछे पशु चिकित्सालय से प्रारंभ होगी।
बंधुओं हमें अपने हक बुढ़ापे की लाठी-पुरानी पेंशन बहाली- हेतु आवाज़ बुलंद करने का इससे सुनहरा अवसर फ़िर नही मिलेगा। आप और हम जीत के बहुत करीब हैं शासन को कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी वर्ग की एकजुटता के समक्ष नतमस्तक होकर पुरानी पेंशन बहाल करनी ही पड़ेगी। जिस तरह से आपने अभी तक अपनी एकता, सक्रियता, जोश का परिचय दिया है आपसे अपेक्षा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आप कल होने वाली जन जागरण रैली में भी पूरे जोश जुनून के साथ आप को प्रतिभाग करेंगे।
इस समय हमें अपने पथ से विचलित करने हेतु विभिन्न प्रकार की भ्रामक खबरे एवं आदेश निर्गत किए जायेंगे परंतु हमें अपने पथ पर पुरानी पेंशन बहाली होने तक अग्रसर रहना है।
आप सभी निश्चित रहे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रत्येक शिक्षक के साथ खड़ा रहेगा एवं किसी भी परिस्थिति में अपने किसी शिक्षक साथी का अहित नही होने देगा।
अतः आप सभी से अनुरोध है कि कल 05/02/19 को जन जागरण रैली में प्रातः 12:00 बजे तहसील कोल के पीछे पशु चिकित्सालय पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति सुनिश्चित करने का कष्ट करें।
निवेदक-
सुधीर कुमार शर्मा
जिलाध्यक्ष-
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ / कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच जनपद शाखा अलीगढ़
डॉ नरेश कुमार ज़िला संयोजक-
कर्मचारी शिक्षक अधिकारी
पुरानी पेंशन बहाली मंच
जनपद अलीगढ़
एवं समस्त
इकाई तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय
अध्यक्ष/ मंत्री /कोषाध्यक्ष
उर्दू शिक्षक सम्मेलन में जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा का शाल उढ़ाकर किया स्वागत। किया शिक्षकों को संबोधित।
अलीगढ़ नुमाइश में हर वर्ष की भांति मुक्ताकाश में उर्दू शिक्षक सम्मेलन मनाया गया। इस सम्मेलन में उर्दू शिक्षकों द्वारा उर्दू शिक्षा में किए गए सहयोग के साथ साथ सभी विषयों में भी शिक्षण कार्य कराने और बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोग करने पर अध्यापकों की हौंसला अफजाई की। उर्दू शिक्षा को नई तकनीकीओं के साथ अपनाते हुए कक्षाओं को स्मार्ट क्लासेस में बदलना और उर्दू की तालीम को नए नए आयाम मुहैय्या कराने पर भी चर्चा हुई।
इस उर्दू शिक्षक सम्मेलन में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री सुधीर शर्मा जी उपस्थित रहे जहां पर उनका शॉल उड़ाते हुए एवं भेट चिन्ह देते हुए स्वागत किया गया। मंच पर उपस्थित कई पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष सुधीर शर्मा जी ने 6 फरवरी से हो रहे प्रदेश व्यापी आंदोलन में सभी शिक्षकों को प्रतिभाग करने के लिए सहयोग मांगा। यह प्रदेश आंदोलन हर जिले पर पूर्ण रूप से कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार करते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लिए हो रहा है। अध्यक्ष जी ने कहा कि इस पुरानी पेंशन बहाली के लिए अगर सभी शिक्षक एकजुट हो जाएं तो यह संभव है कि पुरानी पेंशन बहाली हो जाएगी।